महाराजपुर के ग्राम बुडरख में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवम पूजन का हुआ आयोजन.

भगवान शिव के पवित्र सावन माह में इस समय पूरे क्षेत्र में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। सावन माह के चलते हर कोई भगवान शिव के रंग में डूबा हुआ है। श्रावण मास में जो भी भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन करता है। भगवान भक्तों की हर मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।


भगवान शिव के पवित्र श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग निर्माण करना और भगवान शिव की आराधना करने का बड़ा महत्व है।


इसी मनोकामना के साथ अपने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और अच्छी बारिश के मनोयोग को लेकर बुडरख गांव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्रपाल चौबे द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया
इसमें समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आयोजन को लेकर भक्तों में खुशी का माहौल देखने को मिला इस दौरान जमकर भक्तों ने ओम नमः शिवाय के जयकारे लगाए तथा आचार्यों द्वारा विधि पूर्ण पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक कराया लोगो द्वारा वभगवान शिव से सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना की गई इसके साथ ही भगवान शिव से कोरोनावायरस जैसी महामारी से लोगो को सुरक्षित रखने की भी प्रार्थना की गई आयोजन में कांग्रेस नेता इंद्रपाल चौबे, गोली चौबे सहित समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।

अवनीश चौबे रिपोर्टर छतरपुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed