आगर जिले में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज फिर मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव.
आगर में लगातार कोरोना अपने पाव पसारता नजर आ रहा हैं. बीते दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामलों ने आगर में अर्धशतक पूरा किया था और अब आज फिर 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए है.
शून्य कोरोना संक्रमित के स्थान पर पहुँच चुके आगर जिले की स्थिति काफी खराब होती दिखाई दे रही है. गत दिनों पूर्व ही आगर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 पार कर चुका था और अब थमने का नाम नही ले रहा है. इसी कड़ी में आज फिर जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है लेकिन फिर भी प्रशासन की और से कोई सख्ती नही दिखाई दे रही है।
बता दे अभी तक जिले में कुल 58 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके है.
●21 केस अभी एक्टिव है.
●34 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है.
●वही 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
●आज आए पॉजिटिव मरीजों में से 1 मरीज देहरिया, सुसनेर से है.
●वही 6 मरीज आगर से है.