BREAKING: नलखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पति-पत्नी के आपसी विवाद में चले दराते, पत्नी ने पति की नाक काटी फिर पति ने कर दी पत्नी की हत्या
नलखेड़ा। शनिवार की दोपहर खेत पर काम कर रहे हैं पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में पति ने पत्नी पर दराते से वार कर दिया, जिसके कारण पत्नी को घटना स्थल पर मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर बड़ा गांव चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले में जांच में जुट गया है।
चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार ने बताया की प्राथमिक जांच में बबीता बाई पति त्रिलोक पाटीदार, 32 वर्ष और उसके पति त्रिलोक पाटीदार पिता छगनलाल, 35 वर्ष निवासीगण ग्राम कुशलपुरा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई जिसमें बबीता को गंभीर चोट आने के बाद उसकी मौत हो गई और उसका पति गंभीर घायल है, जिसे जिला अस्पताल आगर उपचार के लिए भेजा है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।