BREAKING: ज्योतिरादित्य सिंधिया का केंद्रीय मंत्री बनना लगभग तय, दिल्ली से आया बुलावा, सारे दौरे हुए रद्द

भोपाल/दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव तय नजर आ रहा है. नए मंत्रियों की लिस्‍ट लगभग फाइनल हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार तक सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. कई नेता जिनके मंत्री बनने की चर्चा है, दिल्‍ली पहुंच रहे हैं. कुछ नेताओं को फोन भी पहुंचने लगे हैं.

इन्हीं में कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है. ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मालवा के दौरे पर है लेकिन आज उनके सारे दौरे रद्द कर दिये गए है और वे इंदौर से आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल और वरुण गांधी. ये तीन नाम केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्‍तार की सुगबुगाहट शुरू होन के साथ ही चर्चा में आ गए थे. सिंधिया ने जिस तरह मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराने और बाद में उपचुनाव जिताने में भूमिका निभाई, उसका फल उन्‍हें केंद्रीय मंत्री की कुर्सी के रूप में मिल सकता है. सिंधिया आज ही दिल्‍ली लौट रहे हैं.

तय कार्यक्रम के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंगलवार को देवास के बाद इंदौर का दौरा करना था. लेकिन अब उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और देवास के बाद सीधे नई दिल्ली रवाना होंगे.

About Author

You may have missed