भाजपा नेता पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, शराब पिलाने के बाद दोस्तों के साथ मिलकर लूटी महिला की आबरू
शहडोल। देश में कड़े कानून होने के बावजूद भी रेप और दुष्कर्म की घटनाओं में कही कोई कमी नहीं आ रही है, बल्कि हर रोज ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले में सामने आया है, जहां सत्ताधारी पार्टी के नेता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपियों ने युवती को अगवा कर शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती के साथ दुराचार के इस मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
बीजेपी नेता पर गैंगरेप का आरोप
युवती के साथ रेप के मामले के कई बड़े नाम आए सामने हैं, जिनमें सत्ताधारी पार्टी का एक नेता भी शामिल है. जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी समेत मुन्ना सिंह, राजेश शुक्ला, मोनू महाराज पर महिला ने समूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
विजय त्रिपाठी को बीजेपी ने किया निलंबित
मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने विजय त्रिपाठी को पार्टी से निलंबित कर दिया है.