देश के साथ ही मध्यप्रदेश में फिर बढ़े कोरोना मरीज के आंकड़े

भोपाल: कोरोना को लेकर एक बार फिर देश के लिए काफी बुरी खबर आ रही है. भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत दुनिया के 15 सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले देश में शामिल हो गया है. देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 13 हजार 919 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 11,667 संक्रमित कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 24 घंटे में 101 की मौत हुई है.

ओवरऑल एक्टिव केस में 2486 केस बढ़े हैं. केस बढ़ने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पुडुचेरी, त्रिपुरा और चंडीगढ़ शामिल है. बीते 24 घंटे में नये केस की बात करें तो 85.61 प्रतिशत केस अकेले 5 राज्यों से सामने आये हैं. इसमें अगर मरने वालों की संख्या की बात करें तो 80 फीसदी केस भी इन्हीं 5 राज्यों से है. इसमें सबसे ज्यादा 77 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं. हालांकि 81.65% कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. पूरे देश में अबतक 1,06,89,715 (1.06 CR) लोग स्वस्थ हो चुके हैं.


मध्यप्रदेश में 1,994 एक्टिव केस

मध्य प्रदेश में शनिवार को 257 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,59,128 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,850 हो गया है. वहीं 213 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,53,284 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,994 मरीज एक्टिव हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. संक्रमण की वजह कोरोना का नया स्ट्रेन हो सकता है. लिहाजा अब जांच के लिए इंदौर से 100 मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमण के दौरान वायरस के आरएनए में लगातार हो रहे बदलाव (म्यूटेशन) के कारण ठीक हो चुके मरीजों में भी फिर से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा वायरस की जांच के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मिले मरीजों के सैंपल दिल्ली स्थित लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच में पता लगाया जाएगा कि नया वायरस कोरोना का स्ट्रेन है या नहीं. जिससे कि मरीजों के इलाज को लेकर नए सिरे से रणनीति तय की जा सके.

About Author

You may have missed

error: Do not copy content thank you