आगर का कोविड बुलेटिन, देखें आज कितने मिले संक्रमित..
आगर-मालवा। जिले में आज गुरुवार को 51 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाएं गए है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2299 पर पहुंच गया है.
●जिले में है 379 कोरोना के एक्टिव मरीज.
●आज 38 कोरोना पॉजिटिव लोग हुए स्वस्थ.
●बीते 24 घण्टों में एक व्यक्ति की हुई मौत.
●जिले में आज दिनांक तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है.
●जानकारी जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार ने कोरोना बुलेटिन जारी कर दी है.
●अब तक कुल स्वस्थ हुए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1872 पर पहुँच गया है.