छः फेरे लेने के बाद दुल्हन ने भरे मंडप में हटाया घूंघट, बोली- मुझे नही करनी शादी, पंचायत में पहुँचा मामला, और फिर…..

महोबा। यूपी के महोबा क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दुल्हन ने छः फेरे लेने के बाद शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन ने जैसे ही शादी करने से मना किया तो रिश्तेदारों और बारातियों में हड़कंप मच गया. वहीं, समाज में बदनामी के डर से घर वालों ने दुल्हन को समझाया, लेकिन वह शादी नहीं करने की जिद पर अड़ी रही.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुढ़ारी गांव निवासी चंदन पासवान की बेटी की शादी झांसी निवासी रामबाबू के बेटे के साथ होना तय हुई थी. तय मुहूर्त पर धूमधाम से बारात आई और शादी की रस्में शुरू हो गई. वरमाला की रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन को फेरों के लिए बुलाया गया. एक के बाद एक पूरे छः फेरे होने के बाद दुल्हन अचानक अपना घूंघट उठाकर कहने लगी कि मुझे दूल्हा पसंद नहीं, यह शादी नहीं हो सकती. मामला गांव के पूर्व प्रधान उमाशंकर मिश्रा तक पहुंचा जहां पंचायत का दौर चला और शादी न होने पर गांव की बदनामी की दुहाई दी गई मगर दुल्हन अपनी जिद में अड़ी रही.

About Author

You may have missed