प्रधानमंत्री मोदी को सत्यानाशी बताने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के मंत्री मोहन यादव, कहा- दिग्विजय सिंह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे

आगर-मालवा। आज रविवार को मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव आगर-मालवा के दौरे पर थे, यहां उन्होंने स्थानीय नेहरू महाविद्यालय पहुँचकर करोड़ो रुपयों के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया. यहां उनके साथ क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सोलंकी, आगर विधायक विपिन वानखेड़े भी मौजूद थे. साथ ही कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने भी यहां उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का स्वागत किया.

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्यानाशी बताए जाने वाले बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि “जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी”. अगर वह सूरज की तरफ देख कर उनके मुंह से कुछ कुछ गंदा निकालेगा तो वह उनके मुंह की तरफ ही आएगा. मैं उम्मीद करता हूं की दिग्विजय सिंह जी अभी भी कांग्रेस को कहां ले जाकर छोड़ेंगे? कांग्रेस के लोग विचार करें कि जिस बारे में उनकी भाषा रहती है, उनकी टिप्पणी रहती है, आतंकवादियों का समर्थन देते हैं, पाकिस्तान की बात करते हैं, प्रधानमंत्री के लिए बोलते हैं वह दुर्भाग्य की बात है. दिग्विजय सिंह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए उनके मुंह से ऐसी बात निकली है.

वहीं भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट जिसमें उन्होंने मुंह पर मास्क लगाने के साथ-साथ नाक और कान खुले रखने के लिए हिदायत दि है को लेकर कहा है कि दिग्विजय सिंह जी कुछ भी बयान देते रहते हैं. अभी देश में एक नकारात्मकता का वातावरण बना हुआ है, लोग परेशान हैं और कोरोना के विरुद्ध जो चलने वाली लड़ाई है इसमें सभी लोगों को मिलकर कार्य करना चाहिए. इस बात को आदरणीय दिग्विजय सिंह जी को समझना पड़ेगा, वह जिस प्रकार के बयान देते हैं उससे समाज में कहीं न कहीं मनोबल गिरता है मैं इस बयान की निंदा करता हूं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिग्विजय सिंह द्वारा सत्यानाशी बताए जाने पर सांसद सोलंकी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के लिए जो आप शब्द इस्तेमाल किए घोर आपत्तिजनक है मैं उसकी निंदा करता हूं.

About Author

You may have missed