‘मामा के राज में असुरक्षित बेटियां’: मध्यप्रदेश के भाजपा नेता ने सगी बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

पन्ना। पवई थाना क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा अपनी सगी बेटी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पिता को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार को घेरा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, BJP नेता ने अपनी 17 वर्षीय सगी बेटी से बलात्कार किया. जैसे-तैसे पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपनी अपबीती बताई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़िता को बाल आश्रय गृह में भेज दिया है. घटना के बाद पीड़िता बहुत सहमी और डरी हुई है.

‘मामा के राज में बेटियां असुरक्षित’

भाजपा नेता के इस कृत्य को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने BJP नेता के फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र की यह एक शर्मनाक घटना है. मामा के राज में बेटियां असुरक्षित हैं और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे की यही हकीकत है.

पवई थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय बेटी ने पिता पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे, जिस पर थाना पवई में अपराध पंजीबद्ध करते हुए पीड़िता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई. पन्ना एसपी धर्मराज मीणा के निर्देश पर बिना समय गंवाए एक टीम बनाकर घिनौना कृत्य कर भाग रहे आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रक्षपाल सिंह यादव, एसडीओपी, पवई

You may have missed

error: Do not copy content thank you