आगर के समीप ग्राम रोझानी में कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग
आगर-मालवा। गर्मी के दिन करीब आते ही हर रोज आग लगने की खबरे सामने आ रही है और अधिकांश खबरें ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त हो रही है,, कभी गाय के चारे में आग लग जाती है तो कभी शासकीय बीड़ में.. आज भी ऐसा ही एक मामला आगर के समीपस्थ ग्राम रोझानी में सामने आया. जहां के निवासी प्रकाश परमार के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.
आग लगने की सूचना प्रकाश द्वारा आगर नगरपालिका को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची नगरपालिका की फायर ब्रिगेड आगर पर काबू पाया. बताया जा रहा हैं की आग की चपेट में आने से प्रकाश परमार का मकान पूरी तरह जल गया, हालांकी कच्चे मकान में आग लगने से किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई, परिवार के सभी सुरक्षित हैं लेकिन कच्चे मकान में रखी सीमेंट की बोरियां और बल्ली आदि सामान पूरी तरह जल गाया है.