कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाने वाले ABVP के कार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्यवाही करें एसपी साहब!

आगर-मालवा। एनएसयूआई द्वारा कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने वाला मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कल जिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने को लेकर एफ.आई.आर की थी, आज वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए और एसपी राकेश कुमार सागर को एक ज्ञापन सौंपा.. जिसमें उन्होंने बताया कि कल जब महाविद्यालय में नियमत कक्षा चल रही थी, विद्यार्थीगण अपना परीक्षा फार्म भरने व सी.सी.ई,असाईमेंट जमा करने आ रहे थे व अन्य शासकिय गतिविधियां व कार्य कॉलेज में चल रहा था.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उस समय आकर शोरगुल व नारेबाजी करते हुवे कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला बंदी कर दी, जिस कारण विद्यार्थीगण व कॉलेज के कर्मचारी, शिक्षक कॉलेज परीसर में ना तो प्रवेश कर पा रहे थे और ना अंदर उपस्थित विद्यार्थी व कॉलेज के कर्मचारी व शिक्षक अपने कार्यों से बाहर नही जा पा रहे थे. साथ ही ए.बी.वी.पी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों द्वारा शिक्षको का अपमान करते हुवे उन्हें भी मय कर्मचारी के कमरो में बंद कर दिया व कॉलेज परीसर में बिना अनुमति व सहमती के प्रवेश कर कॉलेज की मर्यादाओं को नेस्तानुबुद करते हुवे काफी समय तक हंगामा किया.. जिससे ना केवल विद्यार्थीयों, शिक्षको व कर्मचारियों को मानसिक व शारिरीक प्रताडना झेलना पडी. इससे नगर व प्रदेश में कॉलेज की मर्यादा धूमिल हुई.


वेबसाइट पर विज्ञापन लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 7049469012

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने “द टेलिग्राम” से चर्चा में बताया कि हमारे द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि बिना किसी आदेश व अनुमति के अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 3 मार्च को कॉलेज में किया गया उपद्रव, दंगा व कॉलेज में कि गई तालाबंदी व शिक्षकों व कर्मचारीगण, विद्यार्थियों को बलपूर्वक कमरे में बंद करने व छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले, शासकिय कार्य में बांधा डालने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के विरूद्ध सख्त से सख्त आपराधिक कार्यवाही शिघ्र करवाई की जाएं अन्यथा मजबूर होकर एनएसयूआई को छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों, कॉलेज व नगर की प्रतिष्ठा को बचाने हेतु शांतिपूर्वक आंदोलन की और अग्रसर होना होगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी..

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इमरान अली, जिला उपाध्यक्ष समीर लाला, विधानसभा समन्वयक विष्णु गुजर, कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, रवि चौहान, विशाल चौहान, राहुल मालवीय, राकेश वर्मा, जुबेर खान, इमरान खान, लक्की राजपूत सहित समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे..

About Author

You may have missed