आवश्यक सूचना… अगस्त माह में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी जानें ये तारीख और जल्द निपटा लें अपना बैंक सम्बंधित काम.
नई दिल्ली। अगर आप बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम अगले महीने यानी अगस्त में निपटाने की सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। दरअसल अगस्त महीने में 17 दिन अलग-अलग तारीखों में बैंक बंद रहेंगे। बैंक जाने से पहले बैंकों की छुट्टी के बारे में जान लेना जरूरी है, ताकि आपको बिना काम कराए वापस लौटना न पड़े। आइए जानते हैं कि अगस्त किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि अगस्त में त्यौहारों और सप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर के कई राज्यों में पूरे महीने 17 दिनों तक बैंक में कामकाज नहीं होंगे। मालूम होगा कि कई राज्यों ने लॉकडाउन के चलते बैंकों में कामकाज दोपहर तक ही हो रहे हैं।
इन दिनों बन्द रहेगी बैंक.
● 1 अगस्त को बकरीद की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
●2 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार को बंद रहेंगे.
●3 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
●8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है. यह दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
●9 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
●11 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी.
●-12 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर के अलावा लखनऊ, जम्मू,कानपुर, रांची, रायपुर, शिमला आदि जोन के बैंक बंद रहेंगे।
● 13 अगस्त को बैंकों में पेट्रियोट डे की छुट्टी होगी, लेकिन ये छुट्टी इम्फाल जोन में बैंकों में होगी।
● 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
● 16 अगस्त को रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
●20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की अवसर पर गुवाहाटी जोन के बैंक बंद रहेंगे।
●21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
●22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंकों में काम काज बंद रहेगा।
●23 अगस्त को रविवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
●29 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है। जिसके चलते बैंक में कामकाज नहीं होंगे। इस दिन कर्मा पूजा के मौके पर जम्मू, रांची, श्रीनगर के अलावा तिरुवनंतपुरम जोन के बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।
●30 अगस्त को रविवार है।
●31 अगस्त को इंद्रयात्रा के साथ-साथ तिरुओणम पर्व है, जिसके कारण कुछ जोन के बैंक बंद रहेंगे।