ग्राम निपानिया बैजनाथ में तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत.
आगर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बैजनाथ मंदिर के समीप गाँव बैजनाथ निपानिया में एक 13 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हुई है जिसके बाद मौके पर पहुँचकर एसडीआरएफ की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला है.
बता दे घटना लगभग दोपहर 1 बजे की है जब धर्मेंद्र गाय चरा रहे अपने पिता नागूलाल सुर्यवंशी को खाना देने तालाब के समीप गया था. उस वक्त उसके साथ उसके कुछ साथी और थे तभी यह लोग भानपुरा के समीप तालाब पर नहाने लगे और उसी समय धर्मेंद्र पिता नागूलाल सुर्यवंशी गहरे पानी में चला गया जिससे पानी मे डूबने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. डूबने की सूचना वहाँ मौजूद धर्मेंद्र के अन्य साथियों ने उसके पिता को दी जिसके बाद मौके पर पहुचीं डायल 100 और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. पुलिस में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.