छतरपुर-पन्ना मार्ग पर भीषण सड़क हादसा , दुर्घटना में 8 लोगों की मौत.
👉 8 लोगों की हुई मौके पर मौत मरने वालों में तीन छोटे बच्चे शामिल
👉कार और मोटरसाइकिलो के बीच हुई दुर्घटना
छतरपुर:- पन्ना और छतरपुर मार्ग पर बमीठा थाना क्षेत्र केवचंद्रनगर के पास स्कॉर्पियो गाड़ी एवं तीन मोटरसाइकिल के बीच हुई एक भीषण भिड़ंत के चलते 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी 93 ए एस 4293 जो शिरोमणि सिंह झांसी के नाम दर्ज है यह गाड़ी छतरपुर से पन्ना की ओर जा रही थी तथा पन्ना की तरफ से आ रही तीन मोटरसाइकिलों के बीच इतनी तेज भिड़ंत हुई कि स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क से 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी, और इस गाड़ी में सवार लोगों सहित मोटरसाइकिल में सवार लगभग 8 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई मृतकों के नाम इस प्रकार हैं राहुल पिता बालू उम्र 20 वर्ष निवासी सूरजपुरा ,देवेंद्र पिता बालू उम्र 9 वर्ष निवासी सूरजपुरा ,पप्पू पिता लीला उम्र 38 वर्ष ग्राम जटकरा, सुनीता पति भवानीदीन उम्र 40 वर्ष निवासी सूरजपुरा , रानी पुत्री खरगा उम्र 16 वर्ष निवासी सूरजपुरा ,करण पिता भवानी दीन उम्र 6 वर्ष निवासी सूरजपुरा, राम स्नेही की पुत्री उम्र 3 वर्ष निवासी ग्राम टहनगा है।
बताया गया है कि सभी मृतक अहिरवार समाज से थे जो कि एक दूसरों के रिश्तेदार हैं यह सभी बमीठा में अपने एक रिश्तेदार के यहां किसी बीमार को देखने जा रहे थे तभी रास्ते में यह एक दर्दनाक भीषण दुर्घटना हो गई जिसके चलते इन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
निश्चित रूप से यह एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा था:- वी डी शर्मा (सांसद खजुराहो)
हादसे पर भाजपा नेत्री मयंका गौतम ने खजुराहो सांसद एवम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार सभी मृतकों के प्रति उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर से उन्होंने उक्त संदर्भ में पूरी तरह सरकारी सहायता त्वरित प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है ,और सांसद खजुराहो के द्वारा कहा गया है कि सभी मृतकों को शासन के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलवाने हेतु उनकी मुख्यमंत्री से अभी बात चल रही है शीघ्र ही उचित आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी , साथ ही उन्होंने इस भीषण दुर्घटना में मृतक सभी सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख व्यक्त किया है l
घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाही की जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अलावा खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल , टीआई बमीठा दिलीप पांडे ,चौकी प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ,चंद्रनगर नायब तहसीलदार झाम सिंह सहित पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही की।
अवनीश चौबे रिपोर्टर छतरपुर