दिसंबर में स्‍कूल खुल जाएंगे या बंद ही रहेंगे? जहां खुले थे वहां क्‍या होगा? जानें हर सवाल का जवाब

एक्‍सपर्ट्स ने ठंड के मौसम में कोरोना वायरस महामारी बढ़ने की आशंका जताई है. खतरे को देखते हुए, राज्‍य सरकारें स्‍कूल खोलने को लेकर बेहद सावधानी से फैसले कर रही हैं.

केंद्र सरकार ने भले ही स्‍कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति दे दी हो, पेरेंट्स से लेकर शिक्षक अभी तक इससे हिचक रहे हैं और अब आखिरी फैसला राज्‍यों पर छोड़ा गया था. कुछ राज्‍यों ने स्‍कूल न ही खोलने का फैसला किया था. उत्तरप्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र में हाल ही में स्‍कूल खुले हैं जबकि हरियाणा और उत्‍तराखंड ने स्‍कूल खोलने के बाद बंद कर दिए. कोरोना फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है, ऐसे में राज्‍य सरकारें कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती. स्‍कूल मैनेजमेंट भी फिलहाल बच्‍चों को स्कूल न बुलाने के पक्ष में है. दिल्‍ली सरकार ने इशारा किया है कि वैक्‍सीन आने तक स्‍कूलों को बंद ही रखा जा सकता है. अधिकतर राज्‍य सर्दियों में कोरोना के रिस्‍क को देखते हुए भी स्‍कूल बंद रखे हुए हैं. देश के गिने-चुने इलाके ही ऐसे हैं जहां स्‍कूल फिलहाल खुल रहे हैं.

अनलॉक में कहां-कहां खोले गए हैं स्‍कूल?

महाराष्‍ट्र ने इसी हफ्ते से स्‍कूल खोले हैं. हालांकि बीएमसी के दायरे में आने वाले स्‍कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश और असम में भी स्‍कूल खोले गए हैं. असम में जहां केवल 6 से 12वीं कक्षा के स्‍कूल खुले हैं, वहीं बाकी जगह कक्षा 9 से 12 के खुले है. कक्षा 8 या उससे कम के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्‍लासेज दी जा रही हैं. गोवा में कक्षा 10 और 12 के स्‍कूल खुले हैं. उत्‍तराखंड ने भी इन्‍हीं दो क्‍लासेज के बच्‍चों को स्‍कूल बुलाया है.

कहां-कहां खुलकर फिर बंद हुए स्‍कूल?

हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्‍कूल खोले थे मगर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर अब बंद कर दिए है. हिमाचल में अब 31 दिसंबर तक स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. हरियाणा सरकार ने भी सभी सरकारी और निजी स्‍कूलों को 30 नवंबर तक बंद कर दिया है. गुजरात के भी कुछ जिलों में स्‍कूल खुले थे मगर कोरोना के मामले बढ़े तो बंद कर दिए गए.

इन राज्‍यों ने अबतक नहीं खोले हैं स्‍कूल

दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्‍यों ने स्‍कूल बंद ही रखे हैं. दिल्‍ली के डेप्‍युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वैक्‍सीन आने तक स्‍कूल खुलने की संभावना कम ही है. कर्नाटक में भी 31 दिसंबर तक स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. राजस्‍थान में भी स्‍कूल बंद हैं. गुजरात, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल, पंजाब और राजस्‍थान में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed