देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.रेणु जैन निकली कोरोना पॉजिटिव, इंदौर में मिले 451 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
इंदौर में कोरोना हर रोज अपने नए रिकॉर्ड बना रहा है। डीएवीवी की कुलपति रेणु जैन के पति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस ने अब देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. रेणु जैन को भी अपनी चपेट में ले लिया है. मंगलवार रात को आई रिपोर्ट में इंदौर में 451 नए मामले मिले, जबकि 7 मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं.
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. रेणु जैन का बीते दिनों सैंपल लिया गया था, हालांकि रैपिड टेस्ट के दौरान कुलपति की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी. लेकिन बुधवार को कुलपति रेणु जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कुलपति कक्ष को बंद कर दिया गया है साथ ही पूरे कक्ष और परिसर को सैनिटाइज कराया गया है.
बता दें कुलपति से हर रोज सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ को भी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कुलपति निवास पर काम करने वाले स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ अशोक शर्मा के अनुसार पूर्व में कुलपति रेणु जैन के स्वास्थ्य को लेकर समस्या सामने आई थी, जिसमें उन्हें टाइफाइड की समस्या सामने आई थी. बाद में कोविड-19 टेस्ट कराया गया था.
सेंट्रल लाइब्रेरी भी पांच दिन के लिए बंद
तक्षशिला परिसर स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में तीन दिन पहले एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद सोमवार को प्रभारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार तक लाइब्रेरी को बंद कर दिया है।
इंदौर में अभी 3 हजार 954 एक्टिव मरीज हैं. जिले में अब तक 2 लाख 80 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. सितंबर के 22 दिनों में 7,584 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 117 की मौत हुई है.