मुंबई में पत्नी से कहा-कोरोना हो गया है बचूंगा नहीं, इंदौर में प्रेमिका के साथ मिला

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मायानगरी मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से यह कहा कि उसे कोरोना हो गया है जिसके बाद वह 24 जुलाई को नवी मुंबई के वाशी से लापता हो गया। पुलिस के अनुसार, युवक अपनी प्रेमिका के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था। नवी मुंबई की पुलिस ने एक विवाहित युवक मनीष मिश्रा को इंदौर से हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, वह नवी मुंबई के तलोजा में रहता है। मनीष 24 जुलाई को काम पर जाने के लिए घर से निकला था। उसी रात करीब 10:30 बजे उसने पत्नी को फोन कर बताया कि उसे कोरोना हो गया है। मनीष ने यह कहा कि कोरोना की वजह से अब उसके बचने की उम्मीद नहीं है। इतना कहकर मनीष ने मोबाइल बंद कर दिया था। इसके बाद उसकी बाइक वाशी के सेक्टर-17 में खाड़ी पुल के पास मिली थी। साथ में वॉलेट और बैग भी मिला था। इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही थी कि उसने आत्महत्या की है।

परिजनों ने 25 जुलाई 2020 को मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन जब पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया तो वह इंदौर के भंवरकुआं इलाके में होने की खबर मिली। पुलिस को पता चला कि यहां उसकी प्रेमिका का घर है। मुंबई पुलिस यहां पहुंची और मनीष को हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना के 24619 नए मामले सामने आए और 398 मौतें हुईं हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 11,45,840 हो गई, जिसमें 8,12,354 रिकवर, 3,01,752 सक्रिय मामले और 31,351 मौतें शामिल हैं। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 2,389 नए मामले सामने आए और 43 मौतें हुईं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, मुंबई में संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,275 हो गई, जिसमें 32,849 सक्रिय मामले, 1,36,739 रिकवर मामले और 8,320 मौतें शामिल हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed