दमोह में लगेंगी गांधी, लोहिया और उपाध्याय की प्रतिमा.
दमोह। स्वतंत्रता के समर में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीद यशवंत सिंह ठाकुर की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण 27 जुलाई को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे । इस आशय की जानकारी उन्होंने आज आयोजित प्रेसवार्ता में दी। श्री पटेल ने बताया कि इसी के साथ ही महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी एवं राम मनोहर लोहिया की आदम कद ताम्र प्रतिमाएं शहर में स्थापित की जाएंगी।
पटेल ने कहा दमोह के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा यहां पर लगाई जाएगी क्योंकि महात्मा गांधी ने दमोह के हरिजन गुरुद्वारे से ही हरिजन उद्धार का सूत्रपात किया था। श्री पटेल दमोह के पत्रकारों को सौगात देते हुए कहा कि बेलाताल टापू परिसर में पत्रकारों के लिए एक 300 मीटर का सर्व सुविधा युक्त प्रेस क्लब हाल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें किचन, लेट, बाथ, कुछ दुकानें तथा एक बहुत ही सुंदर पार्क और माउंटेन फव्वारा विकसित किया जाएगा। क्लब का संचालन पत्रकारों की गठित टीम करेगी। नगर की जीवन रेखा कही जाने वाली फुटेरा तालाब के संबंध में उन्होंने जानकारी दी कि पुरातत्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे तालाब के बारे में एक रूपरेखा तैयार करें जिससे तालाब की बंधाई तथा उसे और भी अधिक विकसित किया जा सके।
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट