देखता रह गया दूल्हा, प्रेमी ने स्टेज पर जाकर दुल्हन की मांग में भर दिया सिंदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा…

गोरखपुर। इलाके के खोराबार गांव में एक शादी वाले घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी समारोह में पहुंचकर प्रेमी ने दुल्हन के मांग में सिंदूर भर दी. वहीं, सेहरा बांधकर शादी करने आया दूल्हा यह सब होता देखता ही रह गया. इस घटना के बाद पूरे शादी वाले घर में हड़कंप मच गया. इसके बाद घराती और बाराती पक्ष के लोगों ने मिलकर युवक की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उधर, खुलेआम दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने की घटना के बाद शादी टूटने की नौबत आ गई, लेकिन दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्गों ने सुलह व समझौते के बाद शादी कराई और दुल्हन को विदा कराकर दूल्हा अपने साथ ले गया.

दरअसल, खोराबार गांव के एक घर पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था. यहां क्षेत्र के देवरिया गांव से बारात आई थी. दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर ले जाया गया. इसी दौरान एक सिरफिरा युवक वहां आ पहुंचा और स्टेज पर कुल्हाड़ी लेकर चढ़ गया. स्टेज पर चढ़कर युवक ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया. जय-माला की रस्म को देखने के लिए जुटे लोग इस घटना को देख कर दंग रह गए. वही, दुल्हन के परिजनों के तो पैरों तले जमीन खिसक गई.

इसके बाद घरवालों ने सिरफिरे को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. शादी में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस ने घायल सिरफिरे को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

You may have missed

error: Do not copy content thank you