पारिवारिक विवाद के बाद घर से गायब हुए शख्स का कानड़ के शिव पाहड़ी क्षेत्र में पेड़ पर लटका मिला शव
कानड़/आगर-मालवा। मंगलवार को कानड़ शिव पहाड़ी क्षेत्र में एक नीम के पेड़ पर मृत अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका हुआ एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लाश मिलने की सूचना पर कानड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आगर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
कानड़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम जितेंद्र पिता गंगाराम सूर्यवंशी है। पुलिस ने जिला अस्पताल में पीएम उपरांत मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते जितेंद्र रात को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जिसके बाद सुबह व्यक्ति की तालाश करने पर घर से थोड़ी ही दूर वह खेत में स्थित नीम के पेड़ पर मृत अवस्था में शव लटका हुआ मिला।