आगर जिला अस्पताल में मेटरनिटी वार्ड के बाहर सो रहे लोगों के वीडियो बना रहा था युवक, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने रोका तो गाली-गलौज करते हुए एमडी मेडिसिन डॉक्टर के साथ की मारपीट

विजय बागड़ी, आगर-मालवा। आगर जिला अस्पताल में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स मेटरनिटी वार्ड के बाहर सो रहे लोगों के वीडियो बना रहा था तभी जब ऑपरेशन थिएटर से ऑपरेशन कर बाहर आई स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उर्मिला पिता प्रेमराज मीणा ने जब युवक से वीडियो बनाने से मना किया तो युवक डॉ. उर्मिला मीणा के साथ गाली-गलौज करने लगा जब डॉक्टर ने युवक से अपना नाम पूछा तो उसने अपना नाम नारायण सिंह पिता कंवरलाल यादव निवासी ग्राम नरवल बताया.

चिल्लाचोट की आवाज सुनकर जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर गोपाल कृष्ण व वार्ड बॉय राहुल मौके पर आ गए. जब दोनों ने युवक से गालियां देने से मना किया और बाहर जाने का बोला तो युवक ने डॉक्टर गोपाल कृष्ण को थप्पड़ मारे और राहुल का गिरेबान पकड़कर उसके साथ भी मारपीट की. वहीं युवक ने जाते समय डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी. फरियादिया डॉ.उर्मिला मीणा की शिकायत पर आगर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 332, 353 और 506 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Do not copy content thank you