चौका देने वाली खबर! मिला दुनिया का सबसे पुराना पानी, उम्र लगभग 160 करोड़ साल

हाल ही में एक चौका देने वाली खबर आई है की दुनिया का सबसे पुराना पानी खोजा गया है. बताया जा रहा है की ये पानी लगभग 160 करोड़ साल पुराना है. इसकी खोज टोरंटो यूनिवर्सिटी के आइसोटोप जियोकेमिस्ट्री की भू-रसायनविद ने की है और यह पानी कनाडा साइंस एंड टेक्नोलॉजी म्यूजियम में संभाल कर रखा गया है.

दुनिया का अब तक का है सबसे पुराना पानी

बताया जा रहा है, यह अब तक धरती का यह सबसे पुराना पानी है. जिस लैब में इस पानी की जांच चल रही वहां की टेक्नीशियन बारबरा बताती हैं की इस पानी से ये पता चल सकता है कि सौर मंडल के अन्य ग्रहों पर जीवन कभी था या नहीं. इस पानी का स्वाद बहुत ही नमकीन है. यह समुद्री जल से 10 गुना ज्यादा नमकीन है.


बारबरा शेरवुड ने बताया कि वो पहली बार टिमिंस 1992 में गई थीं. तब उन्होंने किड्ड क्रीक खान के अंदर यात्रा की थी. 160 करोड़ साल पुराने पानी में इंजीनियम नामक तत्व भी है. फिलहाल पानी का यह सैंपल ओटावा के कनाडा साइंस एंड टेक्नोलॉजी म्यूजियम में रखा है.

160 करोड़ साल पुराने पानी का यह सैंपल कनाडा के ओंटारियों से उत्तर में स्थित टिमिंस नामक जगह पर मौजूद के खान से मिला था. यह खोज किड्ड क्रीक में माइक्रोबियल लाइफ होने का सीधा सबूत देती है. इससे आने वाले समय में गहरी सतहों पर जीवन की संभावनाओं के बारे में गहन शोध संभव हो सकेगा. यही नहीं इस अविष्कार से पानी की निचली सतह में मौजूद माइक्रोब्स के जीवन चक्र का भी पता लगाया जा सकेगा.

About Author

You may have missed