सिंधिया ओर शिवराज मुझे डिप्टी सीएम बनाना चाहते है: मंत्री इमरती देवी
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी हर रोज अपने बयानों से चर्चा में रहती है। अब आज उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दावा कर रहीं है कि, अगर हम अपने विधानसभा क्षेत्र से अच्छे वोटों से जीतेंगे तो, सिंधिया शिवराज की मंशा हमें डिप्टी सीएम बनाने की है.
ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी और मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने बयानों से लगातार भाजपा की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. अभी उपचुनाव को लेकर दिए गए मंत्री इमरती देवी के बयान पर बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि, उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहती हुई नजर आ रही है कि, ‘अगर हम अपने विधानसभा क्षेत्र से अच्छे वोटों से जीतेंगे तो, हमें डिप्टी सीएम बनाने की सरकार की मंशा है’.
उपचुनाव को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने विधानसभा क्षेत्र डबरा में जनसंपर्क कर रही थी ओर इसी दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की मंशा है, ‘इमरती अगर अच्छे वोटों से जीत कर आएं, तो उसे डिप्टी सीएम बनाएं’. वीडियो में आगे इमरती देवी ने कुछ लोगों का नाम लेते हुए कहा कि, ये जहां जाएंगे, वो यही कहेंगे की, हमारी क्षेत्र की मंत्री हैं, लेकिन आप लोग कहेंगे की, हमारी विरादरी की मंत्री हैं.
इससे पहले गुरुवार को ही महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कह रहीं थी कि, ‘उपचुनाव में हमें 8 सीटें जीतनी हैं और उन्हें (कांग्रेस ) 28 सीटें जीतनी हैं. आप ही बता दो कि, सत्ता और सरकार क्या आंख मूंदकर बैठी रहेगी और क्या वे पूरी की पूरी सीटें जीत लेंगे. सत्ता और सरकार का इतना बहुमत होता है कि, वे कलेक्टर से कहेंगे कि, ये सीट चाहिए, तो वो सीट मिल जाएगी’. इमरती देवी के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.