डरा रहा कोरोना! आगर जिले में आज शनिवार को 3 लोगों की हुई मौत, 37 नए संक्रमित मरीज मिले

●आज शनिवार को मिले 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज

●2 महिला व 1 पुरूष ने कोरोना के कारण तोड़ा दम

●कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

●जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी ने की मौत की पुष्टि

●भयानक है एक दिन में 3 लोगों की मौत का आंकड़ा

आगर-मालवा। जिले में कोरोना की रफ्तार अचानक इस कदर बड़ी की पहले तो 1 दिन में 48 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से कोरोना नें अपना नया रिकॉर्ड बनाया तो वही कोरोना को अपना यह रिकॉर्ड जब आस नही आया तो आज फिर कोरोना ने शहर में एक नया डरावना रिकॉर्ड दर्ज किया हैं. आज शनिवार को आगर जिले में 3 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद अपनी जान गवा दी है. वही, आज 37 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिसमें करीब 16 लोग आगर नगर के निवासी हैं, वही 21 लोग आगर जिले के अन्य कस्बों के हैं.

जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आज शनिवार को से 37 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा जिले में 948 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक जिले में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से तीन लोगों ने तो आज शनिवार को ही कोरोना के कारण दम तोड़ा है. आज कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के साथ तहसीलदार दिनेश सोनी की मौजूदगी में श्मशान घाट पर किया गया.

आज यहां मिले संक्रमित….

आगर

आगर नगर में आज शनिवार को 16 पॉजिटिव मिले हैं.

विवेकानंद नगर आगर में 45 वर्षीय महिला, मास्टर कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला, मास्टर कॉलोनी में 29 वर्षीय युवक, विवेकानंद नगर में 20 वर्षीय युवक आज संक्रमित पाएं गए है. जिला चिकित्सालय आगर में 29 वर्षीय महिला, पटमा गली में 65 वर्षीय पुरुष, वार्ड क्रमांक 9 में 65 वर्षीय महिला, सुतार मोहल्ला आगर में 25 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 23 में 48 वर्षीय पुरुष, पुलिस कॉलोनी आगर में 8 वर्षीय बालक, टिल्लर कॉलोनी आगर में 20 वर्षीय युवक, पुलिस कॉलोनी आगर में 28 वर्षीय युवक, जिला अस्पताल में 26 वर्षीय युवती, एकता नगर में 29 वर्षीय पुरुष व विनायक सिटी में 32 वर्षीय युवक पॉजिटिव है.

सुसनेर

सुसनेर के वार्ड नंबर 4 में 50 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 11 में 23 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 13 में 26 वर्षीय युवती व 13 वर्षीय बालक पॉजिटिव मिले है. सुसनेर के ही वार्ड नंबर 5 में 20 वर्षीय युवती, डाक बंगला रोड पर 63 वर्षीय महिला व 33 वर्षीय युवक पॉजिटिव है. यहीं पर 50 वर्षीय पुरुष भी पॉजिटिव पाएं गए है. वार्ड नंबर 4 में 85 वर्षीय महिला पॉजिटिव है. सुसनेर के ग्राम पायली मैं भी 50 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

बडौद

बडौद के वार्ड नंबर 15 में 20 वर्षीय युवक, मेला खेड़ा बडौद में 35 वर्षीय युवक, सुदवास बडौद में 42 वर्षीय पुरुष, बडौद में 25 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक व 50 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिले है. गंगापुर बडौद में 50 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिला है.

कानड़

कानड़ के वार्ड क्रमांक 6 में 45 वर्षीय पुरुष व एक अन्य 21 वर्षीय युवती पॉजिटिव है. ग्राम रामपुर भुण्डवास में 29 वर्षीय युवक, पिपलिया कला मलवासा में 51 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव है.

About Author

You may have missed