प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद हलवाई प्रेमी ने लगाई फांसी
उज्जैन….
●उज्जैन में किराये के मकान में रहता था मृतक
●हलवाई का काम करता था युवक
● युवक ने फांसी लगाने से पहले प्रेमिका को किया था वीडियो कॉल
●हलवाई दो बच्चों का पिता था और प्रेमिका भी पति को छोड़ चुकी थी.
●पुलिस कर रही मामले की जांच
उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र की शिप्रा विहार कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रहने वाले मनीष पिता गोपाल लोधी 28 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हलवाई का काम करने के दौरान उसकी पहचान पूड़ी बनाने वाली महिला से पहचान हो गई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते ही उसने किराए का मकान लिया था. मनीष के दो बच्चे थे वही उसकी प्रेमिका भी एक बच्चे की मां हो कर पति को छोड़ चुकी थी.
बीती रात 9.30 बजे के लगभग मनीष ने प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और बताया कि वह फांसी लगा रहा है. प्रेमिका सेठी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में खाना बनाने गई थी. उसने तत्काल वीडियो कॉल काट कर शिप्रा विहार कॉलोनी का रुख किया. जहां पहुंचने पर प्रेमी के घर का दरवाजा बंद था. जिसे कुछ लोगों की मदद से उसने तोड़ा और अंदर पहुंची तो मनीष फंदे पर लटका हुआ था. प्रेमिका ने मनीष के परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने फंदे से मनीष की लाश उतारकर जिला अस्पताल पहुँचाया जहां आज सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया गया है.
मनीष के परिजनों का कहना था कि देर शाम घर आया था और कहा था कि खाना खाकर जाएगा लेकिन वह बिना खाना खाए चला गया था। परिवार को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है वही पुलिस को भी घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.