10 लाख के 20 लाख बनाने की निंजा टेक्निक! आगर में हुई हेरा फेरी रिटर्न्स, 10 लाख के नकली नोट देकर आरोपी ने कहा: इन नोटों पर केमिकल डाल देना पैसे डबल हो जाएंगे

विजय बागड़ी, आगर-मालवा। आप सभी लोगों ने बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म “हेरा फेरी” तो देखी ही होगी, जिस तरह हेरा फेरी फिल्म में एक कंपनी अक्षय कुमार को 20 दिनों में 10 करोड़ को 20 करोड़ बनाने का झोल देती है लेकिन अंत में वह कंपनी फर्जी निकल जाती है और उनके 10 करोड़ रुपये लेकर भी रफूचक्कर हो जाती है लेकिन यह सिर्फ फिल्मों में नही असल जिंदगी में भी होता है.

एक ताजा तरीन मामला आया है आगर-मालवा जिले से, जहां जिला मुख्यालय पर रहने वाले एक युवक ने ग्राम खेड़ा माधौपुर के युवक को ऐसा बेवकूफ बनाया की उससे दोस्ती कर 10 लाख रुपये ले लिए यह कहकर कि यह पैसे एक केमिकल डालकर गर्म पानी में रख देने से 3-4 दिन के अंदर डबल हो जाएंगे.

आइये आपको पूरा मामला हम समझाते हैं. दरअसल ,फरियादी मुकेश बंजारा निवासी खेड़ा माधौपुर ने पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर बताया की करीब तीन-चार माह पहले उसकी दोस्ती आगर निवासी भय्यू मल से हो गई थी और भय्यू मल पुरानी एक्सयूवी कार खरीदने वाला था इसलिए उसने मुकेश से 4 लाख रुपये उधार मांगे तो मुकेश ने भी अपनी दोस्ती निभाने के लिए भय्यू मल को 4 लाख रुपये दे दिए और फिर भय्यूमल के साथ रतलाम जाकर एक्सयूवी पुरानी कार खरीद लाएं. जब दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई तो मुकेश को भय्यू मल ने अपने घर पर बुलाया और अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी देकर बोला कि तुम्हें भी अगर पैसे वाला बनना है तो बन सकते हो.

उसके बाद भय्यूमल अपने कमरे में गया और एक केमिकल निकालकर 500 रुपये के नोट में लगाया जिससे उसने 50 हजार से 1 लाख रुपये बनाने का झांसा मुकेश को दिया व असली 1 लाख रुपये देकर मुकेश को बैंक में चलाने को कहा. मुकेश भय्यूमल के झांसे में बुरी तरह से फस चुका था.

भय्यू मल ने मुकेश को 10 लाख लेकर अपने घर बुलाया तब फरियादी मुकेश ने 3 लाख के जेवर गिरवी रखकर व 7 लाख रुपये उधार लेकर इस तरह से कुल 10 लाख रुपये भय्यू मल को दिए जो बंडल बनाकर वह अंदर कमरे में ले गया. फिर कमरे में से बंडल बनाकर मुकेश को केमिकल सहित दिया और कहा कि घर जाकर बंडल खोलना और केमिकल डाल देना इसके 3 से 4 दिन के बाद गर्म पानी में नोटों का बंडल डाल देना यह करने से असली 20 लाख रुपये के नोट बन जायेंगे.

मुकेश द्वारा दोस्त भय्यू मल के कहे अनुसार जब नोटों के बंडल में केमिकल व गर्म पानी का उपयोग किया तो नोट चिपक गए औऱ जो सभी नोट भय्यू मल ने मुकेश को दिए थे वह सब फोटोकॉपी निकले.

पुलिस ने भय्यू मल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, उससे पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने नोटों की फोटोकॉपी संतोष पिता गोरी लाल माली निवासी मालीपुरा सुसनेर से कराई है. वही, संतोष को भी उज्जैन एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

You may have missed

error: Do not copy content thank you