किल कोरोना अभियान अंतर्गत घर-घर पहुंची सर्वे टीम,अभियान का आज तीसरा दिन.

डोर टू डोर सर्वे मे बीएमओ डॉ अभिषेक रावत रहे सक्रिय सर्वे कर रहे दलों के साथ किया निरीक्षण.

●2 दिनों में 9 लोगों की ली गई सेंपलिंग.

कुक्षी/आगर-मालवा

कुक्षी शहर सहित क्षेत्र में किल कोरोना अभियान के आज दुसरे दिन के अंतर्गत आज कुक्षी 1830 घरों में सर्वे किया गया जिसमें 9637 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई शहर में किये जा रहे सर्वे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा
कुक्षी बीएमओ डॉ अभिषेक रावत लगातार स्वास्थ्य टीमों द्वारा किए जा रहे सर्वे को लेकर सर्वे टीम की जानकारी लेते रहे इसके साथ ही उन्होंने द्वारा सर्वे दल का निरीक्षण भी किया गया आज और कल 2 दिनों में कुल 9 लोगों की सैंपलिंग ली गई
कुक्षी नवागत बीएमओ डॉ अभिषेक रावत ने बताया सर्वे दलों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ परिवार की संख्या एवं परिवार में सर्दी खासी बुखार सहित अन्य बीमारियों की भी जानकारी ली जा रही है इसके साथ ही सर्वे के दौरान टीमों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानियां बरतने की भी जानकारी दी जा रही है
अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण को लेकर हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मुंह पर मास्क बांधकर रखें, स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करने की सलाह देकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है ।

वही आगर जिले में भी किल कोरोना अभियान के अंतर्गत सर्वे कार्य जारी है।
शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित कोरोना अभियान के द्वितीय दो जुलाई को सर्वे दलों द्वारा 10 हजार 962 घरो का सर्वे कर 60 हजार 251 सदस्यों से बुखार, सर्दी, खांसी आदि लक्षणों की जानकारी सर्वे प्रपत्र में दो, तीन, चार एवं पांच में प्राप्त की गई।
स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार ने बताया कि सर्वे दलों द्वारा विकास खण्ड नलखेड़ा में 2642 घरां के 13331 सदस्य, सुसनेर के 2748 घरों के 15827 सदस्य, बड़ौद के 1986 धरों के 11373 सदस्य, कानड़ के 1945 घरों के 10906 सदस्य तथा शहरी क्षेत्र आगर के 1641 घरों के 8814 सदस्यों को सर्वे कार्य सम्पन्न किया गया है। सर्वे रिपोर्ट अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार के कुल 59 मरीज मिले है। सांस लेने में तकलीफ किसी व्यक्ति में नहीं पाई गई है। जानकारी सर्वे दलों द्वारा सर्वे प्रपत्र में क्रमांक-05 में अंकित प्रशन क्रमांक 01 से 7 तक पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्नों अनुसार ली है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed