अभिभाषक की शिकायत पर आगर एसडीओपी के खिलाफ लोकायुक्त ने पंजीबद्ध किया मामला
आगर-मालवा, विजय बागड़ी। आगर के अभिभाषक की शिकायत पर लोकायुक्त कार्यालय समाधान भवन भोपाल में आगर SDOP ज्योति उमठ के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
अभिभाषक नितिन अटल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीओपी आगर के खिलाफ एक ममाले में भृष्टाचार से संबंधित शिकायत मय शपथ पत्र मेरे द्वारा की गई थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त भोपाल ने 2 जुलाई को मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथम दृष्टया प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
उन्होंने बताया कि एसडीओपी उमठ के पास अपराध क्रमांक 223/13 के मामले में कुछ दस्तावेज थे, जिन्हें हाईकोर्ट के द्वारा आदेश पारित कर फर्जी व अवैध घोषित किया गया था, लेकिन एसडीओपी आगर ने उन फर्जी दस्तावेजों को असल व सत्य मानकर उनका अपने पद का दुरूपयोग कर उपयोग किया और उक्त मामले के अन्य दस्तावेजी साक्ष्य को विलोपित भी कर दिया. जिस पर यह शिकायत की गई और मामले में लोकायुक्त द्वारा एसडीओपी उमठ के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 0042/ई/2021-22 पंजीबद्ध किया जाकर आईजी उज्जैन से प्रतिवेदन चाहा है.
इस मामले में जब एसडीओपी ज्योति उमठ से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि इस मामले में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है.