संभाग स्तरीय युवा उत्सव में आगर की कोमल ने हासिल किया प्रथम स्थान
आगर मालवा। माधव साइंस कॉलेज उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव 2025 में श्री संस्कार एकेडमी आगर की कक्षा 9वीं की छात्रा कोमल पिता भगवान सिंह सारावत ने कविता लेखन में प्रथम स्थान हासिल कर जिले को गोरावांवित किया है। यह युवा उत्सव जिला स्तर पर विजेता 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के आयु के प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया था।
इसमें विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता में तनिष्का देसाई कक्षा 12वीं व कोमल सारावत कक्षा 9वीं ने भाग लिया। कोमल ने बताया की साहित्य में उनकी रुचि है। कोमल की इस उपलब्धि पर शिक्षक मेहरबान, विद्यालय परिवार, शिक्षकों और साथियों ने हर्ष व्यक्त किया। उन्हें आगामी राज्य स्तर प्रतियोगिता जो भोपाल में 5 जनवरी से आयोजित होगी उसके लिए बधाई दी।