विक्षिप्तजनों को शीतलहर से बचाने का प्रयास: राम कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर ने भेंट किए गर्म वस्त्र
विजय बागड़ी, आगर मालवा। चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं के सन्दर्भ में अपनी विशिष्ट पहचान अर्जित करने वाले स्थानीय राम कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने सामाजिक सेवा सरोकार को भी अपना मुख्य ध्येय बना रखा है। इस कड़ी में मंगलवार को राम कृष्णा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजय जामलिया और दिगंत शर्मा ने विक्षिप्त और निराश्रित जन के लिए गर्म वस्त्र के रुप में प्रयास नामक अभियान को इनर प्रदान किए। इस अवसर पर भास्कर सोलंकी, रजनीकांत तिवारी सहित अन्य स्टॉफ के लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विक्षिप्त जन को किसी तरह का बोध नहीं होता है। रात में वे कम्बल या अन्य गर्म वस्त्र ओढ़ अवश्य लेते हैं पर सुबह उसे जहां का तहां छोड़ कर अपनी राह हो लेते हैं।ऐसे में इन्हें इनर पहना देते हैं। यह गर्म वस्त्र ये शीतकालीन सत्र में उतार कर फेंकते नहीं है। यह इनर इन्हें सर्दी से बचाने के लिए कारगर साबित होता है।