INDORE NEWS: बेटे की टीचर से इश्क लड़ा बैठे डॉक्टर साहब, 50 की उम्र में 35 की महिला से कर रहे थे शादी, बच्चों के साथ मंडप में पहुँची पत्नी, फिर हुआ कुछ ऐसा…

इंदौर। अब तक आपने प्यार में पड़े लोगों की कई अलग-अलग कहानियां सुनी होगीं, जिसमें ना तो उम्र की सीमा होती है ना किसी प्रकार का बंधन. लेकिन अगर कोई इंसान अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़ किसी और के होने का इरादा बना ले तो आप इसे क्या कहेंगे? मध्यप्रदेश के चटपटे शहर इंदौर में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक डॉक्टर को अपने बड़े बेटे की महिला टीचर से इश्क हो गया. इश्क उनके सिर पर इस कदर का चढ़ा की 50 साल के जितेन्द्र दांगी 35 वर्षीय महिला से शादी रचाने जा ही रहे थे लेकिन तभी पत्नी और तीन बच्चे मंडप में पहुंच गए.

मंडप में हुए जमकर हंगामे के बीच शादी को रुकवा दिया गया. जितेन्द्र दांगी का आरोप है, कि जमीन विवाद की वजह से पत्नी और बच्चों ने शादी को रुकवाया है. इधर बच्चों का आरोप है, वे तीन भाई बहन हैं. एक बेटी की शादी हो चुकी है, जिसके भी बच्चें हैं. ऐसे में नाना बनने के बाद पिता 35 वर्ष की महिला से शादी कर रहे हैं. फिलहाल,पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

You may have missed

error: Do not copy content thank you