बदला लेने के लिए नाबालिग दोस्तों ने कर दी अपने ही दोस्त की हत्या, फ्री फॉयर गेम की तरह गर्दन मरोड़कर खदान के गड्ढे में गाड़ा

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग की उसके ही दो जिगरी दोस्तों ने हत्या कर दी. उसे मोबाइल पर FREE FIRE GAME खेलने के लिए गांव के बाहर बुलाया. खेलते समय गेम की टास्क की तरह उसका गला तेजी से घुमाया, जिससे गले की हड्डी टूट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. किसी को पता ना चले इसलिए शव को जमीन में गाड़ दिया. जब नाबालिग अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस की पूछताछ में दोनों दोस्त पकड़ा गए. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है.

घटना रतलाम जिले के आलोट से 5 किलोमीटर दूर दयालपुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक तीनों अच्छे मित्र थे. तीनों ऑनलाइन गेमिंग के आदि थे. पुलिस ने बताया कि नेपाल सिंह ने शनिवार सुबह थाने पर सूचना दी कि उनका बेटा विशाल सिंह (15) शुक्रवार रात से ही लापता है. वह 9वीं का छात्र था. रात 9 बजे उसे एक फ़ोन कॉल आया था. इसके बाद वह अपनी भाभी से बाहर जाने की बात कह कर निकला था. उसको रातभर सभी जगह ढूंढा गया लेकिन उसका कही पता नहीं चला.

टीआई दीपक शेजवार ने विशाल को ढूंढने के लिए अपनी टीम के साथ गांव में पूछताछ शुरू की. गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार विशाल अपने दोस्त उल्फत सिंह पुत्र शंकर सिंह (18) और एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ बाइक से जाते दिखा था. पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों पुलिस को गुमराह करने लगे. सख्ती से पूछने पर उन्होंने हत्या करने की बात कबूल की.

आरोपी उल्फत सिंह ने पुलिस को बताया कि विशाल सिंह ने उनके सिगरेट पीने, तंबाकू खाने और लड़कियों से संबंध होने की बात उसके परिजनों को बताई थी. इसी के बाद से वह बदला लेना चाहता था. उसने फोन काॅल कर विशाल को गेम खेलने बुलाया. फिर दोपहिया वाहन से गांव से कुछ दूरी पर खुदी हुई जगह पर ले गए.

गेम में टास्क की तरह दोनों उसकी गर्दन को तेजी से घुमाने लगे, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और मौके पर ही विशाल की मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने विशाल के शव को गड्‌डे में गाड़ दिया. उस पर मिट्टी व पत्थर डाल दिए. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक को जेल और दूसरे को बाल संरक्षण गृह भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गले की हड्‌डी टूटी हुई होने की पुष्टि हुई है..

About Author

You may have missed