तेज रफ्तार बस ब्रिज से टकराई, 2 की मौत, 88 घायल

छतरपुर। बीती रात एक तेज रफ्तार यात्री बस ओवर ब्रिज से टकरा गई, इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं. बस में मौजूद सभी यात्री घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पाताल में भर्ती कराया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बस में करीब 88 यात्री थे मौजूद

देर रात 1 बजे सागर से इलाहाबाद जाने वाली बस कोतवाली क्षेत्र में महोबा बाई-पास पर ओवर ब्रिज से टकरा गई. बस में करीब 88 यात्री मौजूद थे. हादसे में मृत यात्री कौन थे और कहां के रहने वाले थे, ये अब तक नहीं पता चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


आकर्षक शुल्क में अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें : 7049469012

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि घायलों को अगर सही समय पर अस्पताल नहीं भेजा जाता तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी.

मामले की जांच कर रही पुलिस

फिलहाल, सभी घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में 2 मृत यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है.

SPONSORED

About Author

You may have missed