कृषि कानून के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण का सम्मान लौटा दिया है.

बता दें कि इससे पहले प्रकाश बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

साथ ही शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से नाता तोड़ लिया था.

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. लाखों किसान दिल्ली की सीमा पर आकर जमा हो गए हैं और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

About Author

You may have missed