बीमा राशि निकलवाने बैंक पहुँचे किसान की केश काउंटर पर मौत
प्रदेश में हर रोज किसानों के साथ कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है। कही प्रकृति की मार के चलते किसान मौत को गले लगाने को मजबूर है तो कही प्रकृति खुद उन्हें अपने पास बुलाने को आतुर दिखाई दे रही है।
आज आगर में अपनी बीमा राशि निकलवाने कॉपरेटिव बैंक शाखा आगर शहर पर आये किसान की कैश काउंटर पर मौत हो गई। मृतक किसान सुबह 10 बजे से लाइन में लगा हुआ था ओर जब उसका बीमा राशि निकलवाने का नम्बर आया तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। मृतक किसान की पहचान मानसिंह पीरूलाल 40 वर्ष निवासी लाड़वन के रूप में हुई है।
परिजन का कहना है की मानसिंह लगातार चार दिनों से बीमा राशि निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे था। मानसिंह को जानकारी मिली कि उसकी बीमा राशि उसके खाते में जमा हुई है तो वह लगातार 4 दिन से बैंक जा रहा था। आज सुबह मानसिंह कॉपरेटिव बैंक में बीमा राशि निकालने के लिए सुबह 10:00 बजे से लाइन में लगा हुआ था। सुबह से धूप में लाइन में लगने के बाद जब उसका नंबर आया तो वह कैश काउंटर पर अपनी बीमा राशि निकालने के लिए विड्रोल भरा उसका विड्रोल पास हो गया लेकिन बीमा राशि लेने से पहले मानसिंह कैश काउंटर पर खड़े-खड़े गिर गया. जहां उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा कि मानसिंह की मृत्यु हार्टअटैक से हुई है।