प्यार के दुश्मन! आगर SP के पास पहुँचा प्रेमी जोड़ा, कहा: ‘हम दोनों साथ में रहना चाहते हैं और वो हमको अलग करना चाह रहे’, हमारी मदद करें…
आगर-मालवा। एक प्रेमी युगल को अपने ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे आहत और परेशान होकर प्रेमी युगल अपनी सुरक्षा को लेकर आगर एसपी के पास पहुंच गए. दरअसल, इन दोनों ने घर से भागकर इंदौर में शादी रचा ली है. प्रेमी युगल सुसनेर तहसील के मालनवासा गांव के रहने वाले हैं, जिन्हें अब अपनों से ही अपनी जान का खतरा सताने लगा है.
प्रेम विवाह करने वाले इस जोड़े ने बताया, उनका बीते कई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 5 फरवरी को वे दोनों घर से भागे और इंदौर में जाकर शादी रचा ली. अब परिजन न सिर्फ इस शादी के खिलाफ हैं, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
दरअसल, 21 साल की राधा और 24 वर्षीय थानसिंह ने बताया, उन्होंने 5 फरवरी को घर से भागकर इंदौर में शादी कर ली. ऐसे में युवती के परिजन युवक व उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी दे रहे है. एसपी से आवेदन देकर उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है, दोनों का कहना है कि हमारा गाँव मे जाना मुश्किल हो गया है, हमे वहां जाने पर जान का खतरा है. ऐसे में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट निरस्त कर उनकी जान की सुरक्षा की जाएं..