NSUI के प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर के सामने शेरनी की तरह दहाड़ी छात्रा, कहा- ‘सरकार काम नहीं कर पाती तो हमको कलेक्टर बना दो’

झाबुआ। सोशल मीडिया की शेरनी.. जी हां कुछ इसी अंदाज में लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लड़की के एक वीडियो को टैग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर झाबुआ जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्रा बैरिकेडिंग के पीछे खड़ी होकर ये कहती हुई नजर आ रही है कि ‘हमको कलेक्टर बना दो, हम बनने के लिए तैयार हैं सबकी मांगे पूरी कर देगें’। वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही वीडियो को लेकर लोगों के कई तरह के रिएक्शन्स भी आना शुरू हो गए हैं।

बता दें कि धाकड़ गर्ल का यह वीडियो मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से है, जहां कुछ छात्र नौकरी न मिलने पर एनएसयूआई के बैनर तले कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी बैरिकेड के पीछे खड़ी लड़की तेजी से चिल्लाई और कहने लगी कि ”नहीं तो सर हमको कलेक्टर बना दो, हम बनने के लिए तैयार हैं सबकी मांगे पूरी कर देगें। आप कर नहीं पाते हैं तो। किसके लिए बनी है सरकार? जैसे कि हम भीख मांगने के लिए यहां आते हैं। हमारे गरीब के लिए तो कुछ व्यवस्था करो। हम इतनी दूर से आते हैं आदिवासी लोग, पैसे कितने किराया देकर आते हैं।’

सोशल मीडिया पर छात्रा का मासूमियत से भरा प्रशासन पर ये तीखा तंज अब खूब धमाल मचा रहा है। वहीं रिएक्शन के तौर पर कोई इसे आदिवासी शेरनी कह रहा है तो कोई इसे आदिवासी शेरनियों का जौहार बोलकर तारीफ कर रहा है।

इस वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम निर्मला चौहान है. वह कॉलेज छात्रा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वह अपने क्षेत्र में स्टार बन गई है. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी निर्मला और उनकी साथियों से मुलाकात की. उन्होंने निर्मला के जज्बे की तारीफ की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

भूरिया ने कहा कि निर्मला युवाओं और समाज की आवाज बनी. उसने बीजेपी सरकार को आइना दिखाने का काम किया है. उसके लिए हमें गर्व है. उन्होंने इसे प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान से भी जोड़ा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed