दिल्ली के मैक्स अस्पताल के डॉक्टर ने कि आत्महत्या,पंखे से लटका मिला शव,जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में पत्नी से अनबन के बाद मैक्स अस्पताल के डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. शनिवार को उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज करते थे. शुरुआत में सबको यही लगा कि कोरोना महामारी के चलते बढ़ रहे कामो और हर रोज उनके सामने हो रही मौत से परेशान होकर आत्महत्या की , हालांकि पुलिस ने ऐसी कोई भी बात सामने न आने का दावा किया है. डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी पर भी आरोप नहीं लगने की बात कही है.
आत्महत्या करने वाले डॉक्टर का नाम डॉक्टर विवेक (35) है, जो मैक्स अस्पताल में काम करते थे. पुलिस को विवेक की पत्नी की दोस्त ने फ़ोन किया था. महिला ने फोन पर पुलिस को बताया था कि उनकी दोस्त का पति दरवाजा नहीं खोल रहा है. इसके बाद मालवीय नगर थाने से एएसआई जगदीश एल ब्लॉक में पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जब अंदर डॉक्टर का शव पंखे से लटका हुआ मिला. इसके बाद पुलिस ने शव को एम्स में सुरक्षित रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में माता-पिता से खुश रहने के लिए लिखा है. वहीं किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया है. पता चला है कि विवेक की पत्नी एक सप्ताह पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी, जबकि विवेक के परिजनों ने भी पत्नी से अनबन की बात बताई है. पुलिस का कहना है कि हाल ही में विवेक की शादी हुई थी और उनकी पत्नी दो महीने की गर्भवती हैं.