DIRECTOR लेवल की महिला अधिकारी ने अफसरों-प्राचार्यों के OFFICIAL ग्रुप में भेज दी पोर्न क्लिप.. मच गया हड़कंप

जबलपुर। प्रदेश में अफसरों और प्राचार्यों के ग्रुप में PORN CLIP भेजने वाली महिला प्रभारी सहायक संचालक को निलंबित कर दिया गया है. मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ महिला प्रभारी सहायक संचालक को इसके लिए दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए थे. बता दें कि मामला 28 दिसंबर 2020 का है जब विभागीय अफसरों और प्राचार्यों के ग्रुप में महिला अधिकारी के द्वारा पोर्न क्लिप भेजी गई थी.

संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ महिला प्रभारी संचालक ने एक PORN FILM की क्लिप विभाग के अफसरों और प्राचार्यों के लिए बनाए गए सोशल मीडिया ग्रुप में भेज दी थी. जिससे हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे.

विभागीय जांच में दौरान महिला अधिकारी को इंटरनेट मीडिया पर अश्लील फिल्म की वीडियो भेजने का दोषी पाया गया है. जिसके बाद संभागीय संचालक कार्यालय ने महिला प्रभारी संचालक को ससपेंड कर दिया है. निलंबन के साथ ही महिला अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.

एक तरफ जहां विभागीय जांच में महिला अधिकारी को पोर्न वीडियो SOCIAL MEDIA GROUP में शेयर करने का दोषी पाया गया है तो वहीं महिला अधिकारी ने अश्लील क्लिप भेजने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि उन्होंने कोई अश्लील वीडियो ग्रुप में नहीं भेजी थी और ये उन्हें फंसाने के लिए रची गई किसी की साजिश है.

You may have missed

error: Do not copy content thank you