DAVV NEWS: फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों से वसूली नौ गुना अधिक फीस

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रदेश की नंबर 1 स्टेट यूनिवर्सिटी के नाम से न केवल फर्जी वेबसाइट बनाकर समानांतर व्यवस्था चलाई गई, बल्कि सैकड़ों छात्रों के साथ धोखा भी किया गया।

बता दें सामान्य तौर पर विश्वविद्यालय मूल प्रति के 500 रुपए लेती है, जबकि उसकी कॉपी बनाने के 300 रुपए लिए जाते हैं, लेकिन इस वेबसाइट के जरिए महज एक घंटे में ट्रांस्क्रिप्ट बनाकर दिए जाने की बात सामने आई है। फर्जी वेबसाइट चलाने वाले लोग मूल प्रति के 4500 और कॉपी के 700 रुपए लेते थे।

छात्र ट्रांस्क्रिप्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं ओर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट dauniv.ac.in पर ही आवेदन किया जाता है, मगर फर्जी वेबसाइट में ट्रांस्क्रिप्ट शब्द जोड़ा गया था, ताकि छात्र असमंजस में पड़ जाएं। ट्रांस्क्रिप्ट में छात्र की सभी सेमेस्टर की मार्कशीट के अंक एक साथ दिए होते हैं। यह विदेश में आगे की पढ़ाई और जॉब के दौरान मांगे जाते हैं।

Davvindoretranscripts.com नाम से फर्जी वेबसाइट बनाने वाले गिरोह के लोग छात्रों के ऑनलाइन आवेदन के साथ ही 4500 रुपए फीस भी लेते थे। 24 घंटे के अंदर यूनिवर्सिटी में 500 रुपए फीस जमा कर आवेदन कर देते थे, ताकि यूनिवर्सिटी की ओर से तय समय पर छात्र के पास ओरिजनल ट्रांस्क्रिप्ट पहुंच जाए। बदले में फर्जी वेबसाइट चलाने वाले को 4 हजार रुपए हर ट्रांस्क्रिप्ट के मिल जाते थे।

फर्जी वेबसाइट संचालित होने की शिकायत करने वाले एनएसयूआई के नेता विकास नंदवाना ने आरोप लगाया कि यह फर्जीवाड़ा काफी लंबे समय से चल रहा था। इसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। कुलपति को सौंपे ज्ञापन में जांच कराने और एफआईआर की मांग की गई है। वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि मामले जांच कराकर जल्द ही एफआईआर कराई जाएगी।

SPONSORED

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed