दलित महिला के साथ जंगल में हुआ गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे है. वही अब सीहोर के जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता जंगल से लकड़ी लेने गई थी. इसी दौरान दो आरोपियों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
सीहोर। जावर थाना क्षेत्र में जंगल से लकड़ी लेने गई एक दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता जब जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही थी, तभी देवास जिले के जोलाई निवासी धर्मेंद्र और उसके साथी ने महिला को रोका और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने परिजनों को आप बीती बताई. पुलिस ने धारा 376 के साथ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.