आगर के गुप्ता पेट्रोल पंप पर ग्राहक ने लगाया पानी मिला हुआ पेट्रोल देने का आरोप
आगर-मालवा। पुरानी कृषि उपज मंडी के समीप स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप संचालक पर पेट्रोल डलवाने आये दो अलग-अलग ग्राहकों ने अपनी बाइक में पेट्रोल की जगह पानी डाले जाने का आरोप लगाया है. दोनों ग्राहक जब इस बात की शिकायत लेकर पेट्रोल पंप संचालक के पास गए तो संचालक और ग्राहकों के बीच जमकर बहसबाजी शुरू हो गई. काफी देर तक पेट्रोल पंप पर गहमागहमी बनी रही.
ग्राम बिजनाखेड़ी निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर बोटल में पेट्रोल लेने पंहुचा था जहा उसने 60 रुपए का पेट्रोल लेकर अपनी बाइक में डाला और दोबारा अपनी बाइक लेकर पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप पंहुचा और 230 रुपए का जितेंद्रसिंह ने पेट्रोल डलवाया.
जितेंद्र अपनी बाइक लेकर कुछ दूरी पर पंहुचा ही था कि उसकी बाइक बन्द हो गई. जितेंद्र ने काफी देर तक बाइक चालू करने की कोशिश की लेकिन उसकी बाइक चालू नही हुई ऐसे में उसने जब बाइक मेकेनिक को दिखवाई और बाइक से पेट्रोल निकालकर देखा गया तो उसमें पेट्रोल की जगह पानी निकला. इसी प्रकार की शिकायत एक अन्य ग्राहक ने भी की है. जितेंद्र ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है.