कोरोना इफेक्ट: 15 अप्रैल तक मध्यप्रदेश में पहली से आठवीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला
भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल अब 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. आदेश में यह बताया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्कूलों को अगली तारीख तक बंद करने का फैसला लिया है.
वहीं आज दूसरी ओर 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के तहत संचालित की जाएगी. बता दें कि पहले 1 अप्रैल से कक्षा पहली से आठवीं तक स्कूल खोलने के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए थे. वहीं अब दूसरी बार स्कूल को खोलने को लेकर नया आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है.
मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़ें
मध्यप्रदेश में सोमवार को 2313 कोरोना संक्रमित मिले हैं. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है. वहीं अब तक 3967 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं मध्यप्रदेश में सोमवार को 1349 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं.
मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 91 हजार 06 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15150 हो गई है. इंदौर में 609 और भोपाल में 469 कोरोना संक्रमित मिले हैं.