आगर के छावनी क्षेत्र में फूटा कोरोना बम! कोरोना संक्रमितों के क्षेत्र जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
आगर-मालवा। आगर में कोरोना का ग्राफ अब कम होने का नाम ही नही ले रहा है. हर दिन 5 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज जिले में पाएं जा रहे हैं. आज शनिवार को आगर के 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 775 पर पहुँच गया है. अभी तक 704 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके है, वही अब तक जिले में संक्रमण के कारण 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और फिलहाल जिले में 61 कोरोना के एक्टिव केस है…
शनिवार को मिले 7 कोरोना संक्रमित मरीजों में 4 मरीज छावनी क्षेत्र से पाएं गए है…
यहां मिले संक्रमित…
● 49 वर्षीय पुरूष (हम्माल गली, छावनी आगर)
●33 वर्षीय पुरुष (बैजनाथ कॉलोनी, आगर)
●45 वर्षीय महिला (झंडा चौक, छावनी आगर)
●28 वर्षीय पुरूष (मास्टर कॉलोनी, आगर)
●32 वर्षीय महिला (खंडेलवाल कॉलोनी, छावनी आगर)
●27 वर्षीय पुरूष (मास्टर कॉलोनी, आगर)
●45 वर्षीय पुरुष (ग्राम आवर)