कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने दिल्ली में की केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात
5 months ago The Telegram desk
Read Time:50 Second
आगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विपिन वानखेड़े आज देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने आगर क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की है…
आज दिल्ली में केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री @dpradhanbjp जी से मुलाकात कर आगर विधानसभा में इस्पात संबंधी उद्योग स्थापित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की मांग करी।। pic.twitter.com/v8G8bvtgCN
— Vipin Wankhede (@VipinWankhede_) November 27, 2020
आज दिल्ली में आगर विधायक व एन.एस.यू.आई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर आगर विधानसभा में इस्पात संबंधी उद्योग स्थापित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की मांग की है…
