मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में गिर सकती है कांग्रेस सरकार: सूत्र
दिल्ली.
मध्यप्रदेश में 15 माह की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद से ही भाजपा की नजर लगातार राजस्थान की सत्ता पर बनी हुई है और अब लगता है कि वह समय आ गया है कि जब राजस्थान की गेहलोत सरकार अल्पमत में आएंगी.
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट भी भाजपा में शामिल हो सकते है. आज हुई कैबिनेट बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थित सभी मंत्रियों की अनुउपस्थिति बहुत बड़े खतरे के संकट की और इशारा करती है।
जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार 24 से ज्यादा विधायक अभी दिल्ली में है. अब इन सभी जानकारी के अनुसार तो यही लगता है कि जल्द ही राजस्थान की सियासत में बड़ा धमाका होने वाला है या फिर यू कहे कि कमलनाथ सरकार के बाद गहलोत सरकार जाने की भी पूरी सम्भावनाएं है।