CBSE: 10वीं के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, 12वीं की बोर्ड परीक्षा अगली तारीख तक टली
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने देशभर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई.
बता दें, कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. पीएम मोदी संग बैठक खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षाओं के बारे में घोषणा की.
12वीं क्लास के लिए ये है फैसला
आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. अगर परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा
10वीं के लिए यह फैसला
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है.
30 मई के बाद होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं: मंत्री
वहीं, मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार रोजाना नए-नए फैसले ले रही है, संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को 30 मई के बाद कराने का निर्णय लिया है, स्कूल शिक्षा मंत्री व शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 मई के बाद होगी, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.