मंदसौर के गांव बनी में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, 41 यूनिट हुआ रक्तदान
मंदसौर। डेंगू बीमारी के प्रकोप को देखते हुए टीम जीवनदाता ने मंदसौर के ग्राम बनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें 41 यूनिट रक्तदान हुआ. रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री व टीम जीवनदाता टीम के सदस्य गणपत सिंह आंजना एवं प्रभुलाल धाकड़, शांतिलाल पटेल, नंदलाल माली, प्रहलाद पटेल के द्वारा भारत माता की पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर का आरंभ किया गया. टीम जीवनदाता जिला मंदसौर के सक्रिय सदस्य नंदकिशोर राठौड़, ओमप्रकाश राठौर, पारस कुमावत, राम निवास राठौर, मांगीलाल कुमावत, बालमुकंद कुमावत व गांव बनी की टीम जीवनदाता के सदस्य हेमन्त पटेल, हरीश धाकड़, राकेश राठौर, महेश धनोरा, हेमन्त धनोरा, राकेश राठोड़, अमन पटेल, सुनिल राठोड़, हेमन्त पटेल, विजय धनोरा, नारायण धाकड़, रामगोपाल धनोरा, पवन खम्बोरीया, संजय धनोरा, बद्री वाक्तरिया, उमाशंकर, मधुसूदन धनोरा उपस्थित रहे.
टीम जीवनदाता मंदसौर द्वारा सभी रक्त वीरों का आभार व्यक्त किया गया. रक्त संग्रहित डॉक्टर ओमप्रकाश पाटीदार, कीर्ति सिंह , मधु नामदेव, नरेंद्र कुमार, संगीता मीणा, मंजुला पंवार, जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ ,राजस्थान द्वारा किया गया.
टीम जीवनदाता के संस्थापक ने बताया की 41 यूनिट रक्त बनी गांव से हमें प्राप्त हुआ है
.
संचालनकर्ता जीवनदाता टीम के सदस्य हेमंत धाकड़ ने टीम जीवनदाता और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. टीम जीवनदाता गांव बनी के सभी रक्तवीरो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है.