भाजपा नेता ने ट्वीट की पीएम मोदी की उंगली पकड़े भगवान राम की फ़ोटो, दिग्विजय बोले- “घोर कलयुग”
कर्नाटक की भाजपा नेता शोभा करांदलजे ने प्रधानमंत्री मोदी का हाथ पकड़कर जाते हुए भगवान राम की एक फोटो ट्वीट की है, जिसके बाद से वे लगातार ट्रोल हो रही हैं. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सच में कलियुग आ गया है.
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी. जिसके बाद से देश भर में उत्साह है. लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने एक विवादित ट्वीट किया है. बीजेपी नेता के ट्वीट को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शर्मनाक करार दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि ‘सच में कलियुग है. भगवान राम मोदी जी की उंगुली पकड़ कर जा रहे हैं! मोदी भक्तों कुछ तो शर्म करो. हद हो गई. यही है तुम्हारा “हिंदुत्व”?
बता दें, कर्नाटक से बीजेपी की नेता शोभा करांदलजे ने पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्वीट की. जिसमें पीएम मोदी भगवान राम का हाथ थामे मंदिर की ओर जा रहे हैं. इस तस्वीर में भगवान राम को छोटा और पीएम मोदी को बड़ा दिखाया गया है.
बीजेपी की नेता शोभा करांदलजे के पोस्ट का कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जवाब दिया है. शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘ना प्रेम सीखा है, ना त्याग सीखा है, ना करुणा सीखी है, ना अनुराग सीखा है, खुद को राम से बड़ा दिखाकर, खुश होने वालों तुमने, श्री रामचरितमानस का कौन सा भाग सीखा है ?